प्रेम मूर्ति , पञ्चरशाचार्य, अनन्त श्री सम्पन्न स्वामी श्री रामहर्षण दास जी महाराज का जन्म दिनाक 25 मई सन 1917 शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि में शुक्रवार के दिन प्रातः 5 बजकर 17 मिनट , पोड़ी (सतना) है अनंत कोटि ब्रह्माण्ड नायक पूर्णतम परब्रम्ह पुरुषोत्तम भगवान, सगुण-साकार, निर्गुण - निराकार , अज , अद्वैत , अनाम , अचिन्त्य शक्ति से युक्त सर्व समर्थ है , किन्तु उनकी प्रेमी भक्त अनंत कायसंपत्ति का दर्शन कर ऐश्वेर्य को भूलकर मधुर भाव में पग जाता है इश्वर ने हमें मानव तन प्रदान किया है, लेकिन हमलोग सिर्फ काम-वाशना और धन कमाने में ही अपना सम्पूर्ण जीवन नस्ट कर दे रहे है अपना ज्ञान सभी लोगों के सामने रखे, और मानव कल्याण करने में बिना किसी जाती धर्मं के बिना निःस्वार्थ भाव से हमसे जुड़े.... श्री रामहर्षण दास जी महाराज .. SHRI RAM HARSHAN SEWA SANSTHAN PARIKRAMA MARG, NAYA GHAT AYODHYA )U.P) श्री रामहर्षण दास जी महाराज PHONE NO .- 05278-232317 |
परिचिय
Subscribe to:
Posts (Atom)